रजनीकांत ने सीएए पर किया केंद्र सरकार का समर्थन, कहा- अगर मुसलमानों पर इसका असर हुआ तो सबसे पहले मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा
रजनीकांत (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act 2019) और एनआरसी (National Register of Citizens) को लेकर देश में घमासान जारी है. केंद्र की मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) के सीएए और एनआरसी के खिलाफ पिछले 15 दिसंबर से विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच नागरिकता कानून पर सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की प्रतिक्रिया सामने आयी है. रजनीकांत ने मीडिया से बातचीत में सीएए का समर्थन किया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकता कानून हमारे देश के किसी भी नागरिक को प्रभावित नहीं करता है, लेकिन अगर यह मुसलमानों को प्रभावित करता है तो मैं उनके समर्थन में खड़ा होने वाला पहला व्यक्ति रहूंगा.

उन्होंने आगे कहा कि बाहरी लोगों के बारे में पता लगाने के लिए एनपीआर आवश्यक है. एनआरसी को लेकर कहा कि यह अभी तक तैयार नहीं हुआ है. CAA के तहत 31 दिसंबर, 2014 से पहले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में प्रताड़ित किये गए हिंदुओं, ईसाइयों, सिखों, पारसियों, जैन और बौद्ध संप्रदाय के लोगों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है. यह भी पढ़े-CAA Protest: शाहीन बाग में प्रदर्शन के बीच पहुंची रैपिड एक्शन फोर्स, बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले 19 दिसंबर को रजनीकांत ने ट्वीट कर देश में हो रही हिंसा की घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि हिंसा और दंगे किसी भी मामले को सुलझाने का पर्याय नहीं होना चाहिए.