पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद टीएमसी (TMC) अब लगातार दूसरे राज्यों में विस्तार में जुटी है. एक तरफ सीएम ममता बनर्जी जहां गोवा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं वहीं त्रिपुरा से लगातार बीजेपी नेता TMC का दामन थाम रहे हैं. अब रविवार को अशीष दास (Ashish Das) और राजीव बनर्जी TMC में शामिल हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राजीव बनर्जी (Rajib Banerjee) रविवार को फिर से ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो रहे हैं. प्रशांत किशोर बोले- BJP अगले कई दशकों तक कहीं नहीं जाने वाली, TMC ने बताया व्यक्तिगत बयान.
वहीं पूर्व बीजेपी विधायक आशीष दास भी 2023 में त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी में शामिल होने के लिए तैयार हैं. दोनों नेता अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में टीएमसी में शामिल होंगे. यह बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका है कि उनके नेता अब लगातार ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
साथ छोड़ रहे पार्टी नेता
Ashish Das, former BJP leader from Tripura who had recently left BJP, will join TMC today in the presence of party's General Secretary Abhishek Banerjee in Tripura.
(File photo) pic.twitter.com/ZqRe31DbnV
— ANI (@ANI) October 31, 2021
बता दें कि आशीष दास ने पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की आलोचना करते हुए यह कहते हुए अपना सिर मुंडवा लिया था कि वह टीएमसी में शामिल होने से पहले तपस्या कर रहे हैं. उस समय उन्होंने कहा था, "मुझे अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी पर 100 प्रतिशत विश्वास है. मैं अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में (पार्टी में) शामिल हो रहा हूं. मैं टीएमसी के लिए काम करूंगा और वे 2023 में सत्ता में आएंगे."
बीजेपी पर निशाना साधते हुए दास ने कहा, "मैंने 2015 का सूरमा उपचुनाव जीता और 2018 में फिर से जीत हासिल की. लोग उनके लिए काम करने के लिए अपने प्रतिनिधियों को चुनते हैं. लेकिन बीजेपी अपनी प्रतिबद्धताओं पर खरी नहीं उतरी है. बीजेपी लोगों को रोक रही है. बीजेपी के कारण मैं लोगों के लिए काम नहीं कर सका."