जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Vidhan Sabha election) को लेकर राजस्थान में दो दिन बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा . इस बीच राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं. पार्टी की जीत के लिए आज पीएम मोदी (PM Modi) जोधपुर एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) पर हिंदुत्व वाले बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुत्व का ज्ञान देने वाले मेरी जाति पूछते हैं. हिंदुत्व हिमालय से भी ऊंचा और समंदर से भी गहरा है. ऋषि-मुनियों ने भी कभी दावा नहीं किया कि उन्हें हिंदुत्व और हिंदू का पूरा ज्ञान है. मैं ऐसा दावा नहीं कर सकता, नामदार कर सकते हैं.
वहीं आगे पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनका ज्ञान उनको मुबारक. आपको मुबारक कि आपके ऐसे बयान से थोड़ा मनोरंजन मिल जाता है. अभी चुनाव में वो कह रहे हैं कि मोदी को हिंदू का कोई ज्ञान नहीं है. मोदी को ज्ञान है या नहीं, राजस्थान में इसके मुद्दे पे वोट डालना है क्या? राजस्थान की बिजली, पानी, सड़क के लिए वोट चाहिए कि मोदी को हिंदू का ज्ञान है या नहीं उस पर वोट चाहिए? इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पार्टी को झूठ फैलाने वाला स्कूल करार देते हुए भी संबोधित किया है. यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा- लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है देश की सबसे पुराणी पार्टी
PM in Jodhpur: Abhi chunaav mein wo keh rahe hain ki Modi ko Hindu ka koi gyaan nahi hai. Modi ko gyaan hai ya nahi, Rajasthan mein iske mudde pe vote daalna hai kya? Rajasthan ko bijli, paani, sadak ke liye vote chahiye ki Modi ko Hindu ka gyaan hai ya nahi uspe vote chahiye? pic.twitter.com/hKQZJxivjC
— ANI (@ANI) December 3, 2018
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिंदुत्व को लेकर समझ पर सवाल उठाया था. राहुल गांधी का कहना था कि पीएम मोदी हिंदुत्व की नींव के बारे में भी नहीं जानते हैं. वह कैसे हिंदू हैं? राहुल गांधी के इसी सवालों का जवाब आज जोधपुर के रैली में उन्होंने दिया. पीएम मोदी ने इस रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए और कई सवाल पूछे है.