सचिन पायलट ने कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा को भेजा लीगल नोटिस, 35 करोड़ के ऑफर का लगाया था आरोप
सचिन पायलट (Photo Credits: Facebook)

जयपुर: राजस्थान में जारी सियासी घमासान (Rajasthan Political Crisis) के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा (Giriraj Singh Malinga) को कानूनी नोटिस भेजा है. पायलट ने यह नोटिस अपने ऊपर बीजेपी में जाने के लिए पैसों की पेशकश करने के आरोप को लेकर भेजा है. कांग्रेस विधायक गिरिराज मलिंगा ने सोमवार को जयपुर में मीडिया कर्मियों से कहा था कि सचिन पायलट ने बीजेपी में जाने के लिए 35 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. पायलट का कहना है कि विधायक ने उनके खिलाफ झूठे बयान दिए.

कांग्रेस विधायक गिरिराज मलिंगा ने सोमवार को आरोप लगाया था कि सचिन पायलट ने उनसे पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने के बारे में चर्चा की थी और इसके लिए रकम की पेशकश भी की थी. उन्होंने कहा, पायलट ने यह पेशकश दो बार की, लेकिन मैंने मना कर दिया. यह भी पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने कहा, पार्टी से विश्वासघात करने वाले जनता के सामने अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.

पायलट ने इस आरोप को आधारहीन व अफसोसजनक बताते हुए खारिज कर दिया और कहा था कि विधायक से यह बयान दिलवाया गया है और वह उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे. मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी के पांच अन्य विधायकों के साथ बादी के पूर्व बीएसपी विधायक मलिंगा पिछले साल सितंबर में कांग्रेस में शामिल हुए थे.

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था. पायलट के साथ उनके खेमे के दो मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्रिपरिषद से हटा दिया गया.पायलटों के पदों से अलग होने के तुरंत बाद, पायलट ने ट्विटर पर लिखा, सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं.