Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट समर्थक विधायकों ने कहा, हम दिल्ली में हैं, हमें नहीं बनाया गया है बंधक, बीजेपी से कोई संपर्क नहीं
सचिन पायलट के समर्थक विधायक ( फोटो क्रेडिट- ANI)

राजस्थान में मचा सियासी ड्रामा अपने चरम पर पहुंच चुका है. दोनों खेमे के लोग अब आरपार की लड़ाई लड़ रहे हैं. एक तरफ सीएम अशोक गहलोत अपने समर्थक विधायकों के साथ राजभवन में पहुंचते हैं और वहां नारेबाजी होती है. तो वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट का खेमा है. जो सीएम अशोक गहलोत के सारे आरोपों का खंडन कर रही है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) का समर्थन करने वाले विधायक मुरारी लाल मीणा और अन्य विधायकों ने कहा है कि हम दिल्ली में रह रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि हमें बीजेपी ने बंधक बना रखा है, यह असत्य है क्योंकि हम कभी उनके संपर्क में नहीं थे. इसके विपरीत, हमारे परिवार के लोग डरे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा एसओजी का उपयोग जो किया जा रहा है.

वहीं दूसरी तरफ अब बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. दरअसल मुख्यमंत्री गहलोत पहले जब राज्यपाल से मुलाकात कर रहे थे तो बाकी विधायक मंत्री बाहर लॉन में इंतजार कर रहे थे. इस दौरान इन विधायकों ने नारेबाजी की. उसके बाद राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री स्वयं अपने जाल में फंस गए। प्रारंभ से अब तक इनको निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला और आज जो रास्ता ढूंढा है वो इस गरिमामय पद को गिराने वाला ही साबित होगा.

ANI का ट्वीट:- 

इतना ही नहीं गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि समय की स्थिति को देखते हुए राजस्थान की पुलिस के भरोसे कानून व्यवस्था को न छोड़कर CRPF को निश्चित रुप से यहां पोस्ट करना चाहिए.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि जयपुर के राजभवन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर रहे थे तब उनके समर्थक विधायकों ने जमकर नारेबाजी की थी. विधायकों ने इस दौरान 'हर जोर जुल्म की टक्कर में इंसाफ हमारा नारा है', इंकलाब जिंदाबाद, अशोक गहलोत संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए.