राजस्थान में मचा सियासी ड्रामा अपने चरम पर पहुंच चुका है. दोनों खेमे के लोग अब आरपार की लड़ाई लड़ रहे हैं. एक तरफ सीएम अशोक गहलोत अपने समर्थक विधायकों के साथ राजभवन में पहुंचते हैं और वहां नारेबाजी होती है. तो वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट का खेमा है. जो सीएम अशोक गहलोत के सारे आरोपों का खंडन कर रही है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) का समर्थन करने वाले विधायक मुरारी लाल मीणा और अन्य विधायकों ने कहा है कि हम दिल्ली में रह रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि हमें बीजेपी ने बंधक बना रखा है, यह असत्य है क्योंकि हम कभी उनके संपर्क में नहीं थे. इसके विपरीत, हमारे परिवार के लोग डरे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा एसओजी का उपयोग जो किया जा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ अब बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. दरअसल मुख्यमंत्री गहलोत पहले जब राज्यपाल से मुलाकात कर रहे थे तो बाकी विधायक मंत्री बाहर लॉन में इंतजार कर रहे थे. इस दौरान इन विधायकों ने नारेबाजी की. उसके बाद राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री स्वयं अपने जाल में फंस गए। प्रारंभ से अब तक इनको निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला और आज जो रास्ता ढूंढा है वो इस गरिमामय पद को गिराने वाला ही साबित होगा.
ANI का ट्वीट:-
I urge the central govt to not leave the law and order in the hands of #Rajasthan Police and deploy CRPF here so that the sanctity of this constitutional post is upheld. Those protesting at Raj Bhawan should be driven out & all legal remedies should be used for it: GC Kataria https://t.co/v7a0QYu95q
— ANI (@ANI) July 24, 2020
इतना ही नहीं गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि समय की स्थिति को देखते हुए राजस्थान की पुलिस के भरोसे कानून व्यवस्था को न छोड़कर CRPF को निश्चित रुप से यहां पोस्ट करना चाहिए.
ANI का ट्वीट:-
#WATCH: MLA Murari Lal Meena, who supports Sachin Pilot, says, "We are staying in Delhi. CM Ashok Gehlot said we are held hostage by BJP, it's untrue as we were never in touch with them. On the contrary, our families are scared due to use of SOG by CM." #RajasthanPoliticalCrisis pic.twitter.com/r3EqnKMYJp
— ANI (@ANI) July 24, 2020
गौरतलब हो कि जयपुर के राजभवन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर रहे थे तब उनके समर्थक विधायकों ने जमकर नारेबाजी की थी. विधायकों ने इस दौरान 'हर जोर जुल्म की टक्कर में इंसाफ हमारा नारा है', इंकलाब जिंदाबाद, अशोक गहलोत संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए.