Rajasthan Political Crisis: उमर अब्दुल्ला ने सचिन पायलट की बगावत को लेकर कही ये बात
पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Photo Credits: Facebook)

राजस्थान में मचे सियासी संकट में बीच अब जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला (Omar Abdullah) का एक बयान सामने आया है. जिसमें उमर अब्‍दुल्‍ला साफ तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. दरअसल उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि वे ऐसे मिथ्या और घटिया आरोप सुनकर तंग हो गए हैं. जिसमें कहा जा रहा है कि सचिन पायलट राजस्थान में जो कुछ कर रहे हैं उसका किसी भी तरह से फारूक अब्दुल्ला या उनकी रिहाई से लेना देना है. वहीं इस मामले में उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को भी चेताया है और कहा है कि अब बहुत हो गया है. उनके वकील जल्द ही भूपेश बघेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. इसमें उन्होंने कांग्रेस , राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरेजवाला को भी टैग किया है.

बता दें कि सचिन पायलट की शादी सारा अब्‍दुल्‍ला के साथ शादी हुई है. जो उमर अब्‍दुल्‍ला की बहन हैं. जिसे लेकर अब उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर स्पष्ट किया है उनके परिवार को इस मसले घसीटना ठीक नहीं होगा. राजस्थान में जिस दिन से सचिन पायलट ने सीएम गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोला है. उसी दिन से कांग्रेस पार्टी और सचिन पायलट के बीच तल्‍खी बढ़ती जा रही है. अब आलम यह कि कांग्रेस के नेता सचिन पायलट पर तंज कसने से नहीं चुक रहे हैं. आलम अब यह है कि सीएम गहलोत ने तो सचिन पायलट को निकम्मा तक कह डाला है. यह भी पढ़ें:- Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर निकाली जमकर भड़ास, निकम्मा-नाकारा तक कह डाला.

उमर अब्दुल्ला का ट्वीट:-

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के एक विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Congress MLA Girraj Singh Malinga) ने आरोप लगाते हुए कहा है कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनसे पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने के बारे में चर्चा की थी. जिसके जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि मैं इस तरह के आरोपों सो दुखी हूं, लेकिन हैरान नहीं हूं. उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप मेरी छवि को खराब करने के लिए लगाए जा रहे हैं.