Rajasthan Panchayat Election 2020: कल होगा पहले चरण का मतदान, पढ़ें सारी डिटेल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

जयपुर:- राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की सरकार तो बन गई. लेकिन अब राजस्थान की जनता गांव की सरकार चुनने के लिए कल अपने घरों से एक बार फिर बाहर निकलेगी. राजस्थान में शुक्रवार के दिन ( 17 जनवरी) पंचायत चुनाव के पहले चरण में होगा. पहले चरण में शुक्रवार को 87 पंचायत समिति की 2726 ग्राम पंचायतों के 26800 वार्डों के लिए मतदान होगा. जिसमें सरपंच के पद के लिए 17,242 और पंच के पद के लिए 42,704 उम्मीदवार मैदान में हैं. 87 पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 93 लाख 20684 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिनमें से 48 लाख 49232 पुरुष और 44 लाख 71405 महिलाएं मतदाता शामिल हैं.

पहले चरण के चुनाव में चरण में 2,726 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 28,797 उम्मीदवारों ने 28,865 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. जिनमे से 28,192 नामांकन वैद्य पाए गए. इनमें से 10,914 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए. राज्य के 31 जिलों में 36 सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इस तरह पहले चरण में सरपंच पद के लिए कुल 17,242 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. इसी तरह पंचायत पद के लिए 31 जिलों की 2,726 ग्राम पंचायतों के 26,800 वार्ड में 70,732 उम्मीदवारों ने 70,936 नामांकन पत्र दाखिल किए.

जांच के बाद 68,808 उम्मीदवारों के नामांकन वैद्य पाए गए. इनमें से 15,070 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए. प्रदेश भर में 11,035 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं. बता दें कि पहले चरण के चुनाव में 11 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों के द्वारा चुनाव करवाए जाएंगे। सभी पंचायतों में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 31 भारतीय प्रशासनिक और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया गया है. (भाषा इनपुट्स)