अलवर जिले के बहरोड़ के वॉर्ड नंबर 22 से कांग्रेस प्रत्याशी विकास यादव जीते. वहीं, खैरथल नगरपालिका के वॉर्ड नंबर 4 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की अर्चना देवी ने बाजी मारी.
Rajasthan Nagar Palika, Nagar Parishad By-Elections Results 2019 LIVE: अलवर जिले के बहरोड़ और खैरथल नगरपालिका के उपचुनाव में कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवारों ने मारी बाजी
राजस्थान नगरपालिका-नगरपरिषद उपचुनावों के लिए सोमवार को वोट डाले गए थे.
Rajasthan Nagar Palika, Nagar Parishad By-Elections Results 2019: राजस्थान नगरपालिका-नगरपरिषद उपचुनावों के लिए 10 जून को हुए मतदान के बाद बुधवार (12 जून) को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती की जा रही है. विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के बाद इस उपचुनाव में भी दोनों प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) आमने-सामने हैं. बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के 11 जिलों अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, धौलपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, करौली, सिरोही और श्रीगंगानगर के दो नगर परिषदों के तीन वार्डों और 13 नगरपालिकाओं के 14 वार्डों के रिक्त पदों पर 10 जून को उपचुनाव कराने के लिए मई महीने में कार्यक्रम घोषित किया था.
राजस्थान नगरपालिका-नगरपरिषद उपचुनाव कार्यक्रम के तहत 27 मई को लोक सूचना जारी की गई थी और 30 मई तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए थे. नामांकन पत्रों की जांच 31 मई तक हुई थी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 3 जून रखी गई थी. वहीं, 10 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 तक वोटिंग हुई. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी लहर का असर राजस्थान में भी दिखा था, जहां बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने सभी 25 सीटें जीत ली थीं. राजस्थान के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी ने लगातार दूसरे चुनाव में एक तरह से एकतरफा जीत दर्ज की थी.
बीजेपी ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल नागौर सीट से जीते. आमतौर पर राजस्थान में लोकसभा चुनाव में भी उसी पार्टी की बढ़त रहती है जिसकी राज्य में सरकार हो. ऐसा पहली बार हुआ है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद बीजेपी और उसके सहयोगी दल ने सारी सीटें जीती हैं.