राजस्थान: झुंझुनूं से बीजेपी सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा- पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में लहराया देश का परचम, कोई नहीं कर सकता उनका विरोध, देखें Video
बीजेपी सांसद नरेंद्र कुमार (Photo Credits: ANI)

राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं (Jhunjhunu) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद नरेंद्र कुमार ने विवादित बयान दिया है. सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का विरोध कोई नहीं कर सकता. यहां तक की मीडिया (Media) भी उनका विरोध नहीं कर सकती. सांसद नरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, 'मोदी जी का विरोध कौन कर सकता है. आप लोग भी नहीं कर सकते. है कि नहीं? मोदी जी जो कर रहे हैं वो देश हित में कर रहे हैं. भारत (India) का नाम जब विश्व में होता है तो सब के मन में गुदगुदी सी उठती है. चाहे वो किसी भी जाति का हो, चाहे वो किसी भी वर्ग का हो. जय हिंद, जय भारत.'

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सख्त हिदायत के बाद भी सांसद बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल, पीएम मोदी ने कुछ वक्त पहले बीजेपी सांसदों को कम बोलने की नसीहत दी थी. यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: बीजेपी नेता सुरेंद्र नाथ सिंह का विवादित बयान- अगर गरीबों के साथ हुआ अन्याय, तो सड़कों पर बहा देंगे खून.

देखें वीडियो-

बता दें कि बीजेपी सांसदों के बड़बोलेपन और विवादित बयानों से आए दिन केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी की किरकिरी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने सांसदों को बयानबाजी से बचने की सलाह दी थी.