बारहवीं कक्षा तक की छात्राओं के लिए भी लंच शुरू करना चाहती है राजस्थान सरकार, केंद्र से मांगा सहयोग

राजस्थान सरकार कक्षा नौ से 12 वीं तक की छात्राओं को भी मध्याह्न भोजन योजना के दायरे में लाना चाहती है और उसने इसमें केंद्र से सहयोग मांगा है. राज्य के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने यहां एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य भी इसके लिए बजट का प्रावधान करेगा.

राजस्थान सरकार (Photo Credits: File Photo)

जयपुर: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) कक्षा नौ से 12 वीं तक की छात्राओं को भी मध्याह्न भोजन योजना के दायरे में लाना चाहती है और उसने इसमें केंद्र से सहयोग मांगा है. राज्य के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने यहां एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा, "राज्य सरकार कक्षा नौ से 12 तक की छात्राओं को भी मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने की इच्छुक है. हम बहुत जल्द कार्रवाई करना चाहते हैं और इस बारे में केंद्र से सहायता का अनुरोध किया है." उन्होंने कहा कि राज्य भी इसके लिए बजट का प्रावधान करेगा.

यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार का चौंकाने वाला फरमान, होटल और बार मालिक बेंचे ज्यादा शराब- वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

यहां शिक्षा संकुल में मंत्री ने कहा कि लड़कियों के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ पोषण भी उतना ही जरूरी है. उन्होंने कहा, "राज्य सरकार लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा दे रही है और उनके समग्र विकास के लिए काम कर रही है." और पहली से आठवीं कक्षा के लिए मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

Share Now

\