Coronavirus: राजस्थान सरकार ने कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक शुरू किया
देश में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते नए मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार शनिवार यानि आज राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि राजस्थान सरकार ने कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए राजधानी जयपुर स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक शुरू किया है.
जयपुर: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते नए मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार शनिवार यानि आज राजस्थान (Rajasthan) के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने बताया कि राजस्थान सरकार ने कोविड-19 (COVID-19) रोगियों के इलाज के लिए राजधानी जयपुर (Jaipur) स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल (Sawai Man singh Hospital) में प्लाज्मा बैंक (Plasma Bank) शुरू किया है. इस दौरान कलराज मिश्र ने कहा कि मै सभी कोविड-19 रोगियों से अपील करता हूं वो प्लाज्मा दान करें.
बात करें राजस्थान में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 9 हजार 29 है. इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस के चपेट में आने से अबतक 6 सौ 2 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस खतरनाक महामारी से अबतक 24 हजार 5 सौ 47 लोग पूरी तरह से उबर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 6 और संक्रमितों की हुई मौत, 557 नए पॉजिटिव मामले आए सामनें
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस संक्रमण का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है. शनिवार को भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 7 सौ 57 मौतें हुईं और सर्वाधिक 48 हजार 9 सौ 16 नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में देश में कोरोना महामारी के कुल 13 लाख 36 हजार 8 सौ 61 मरीज हो गए है और 31 हजार 3 सौ 58 लोगों की मौत हुई है.