राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजरंग बली को बताया दलित, गुस्साए ब्राह्मण समाज ने भेजा नोटिस
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credit-PTI)

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए प्रचार-प्रसार अपने चरम पर है. सभी राजनैतिक पार्टियां जनता को लुभाने की जद्दोजहत में लगी है. यूं तो सभी राजनैतिक पार्टियां धर्म, जाती आदि मुद्दों को चुनाव के बीच में नहीं लाने की बातें दोहराती है, लेकिन नजारा इसके विपरीत ही नजर आता है. इसी क्रम में अब राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अलवर के मलपुरा में बीजेपी उम्मीदवार के लिए रैली में कहा कि भगवान हनुमान दलित थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी मास्टर राम किशन जी के चुनाव चिन्ह पर हम सबका संकल्प बजरंगी संकल्प होना चाहिए. यानी बजरंग बली का संकल्प.

उन्होंने कहा कि बजरंग बली हमारी भारतीय परंपरा में ऐसे लोक देवता हैं. जो स्वयं वनवासी हैं, निर्वासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं. इन सब के बावजूद वे सभी भारतीयों के आराध्य हैं. उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरब से पश्चिम तक, सभी को जोड़ने का कार्य बजरंग बली करते हैं. इसलिए बजरंग बली का संकल्प होना चाहिए. उन्होंने कहा, जब तक राम का काज नहीं होगा. हमारा संकल्प होना चाहिए जब तक राष्ट्र का कार्य नहीं होना चाहिए. तब तक विश्राम नहीं लेंगे.

ब्राह्मण समाज ने भेजा नोटिस

योगी आदित्यनाथ के बयान पर एक तरफ ब्राहमण समुदाय गुस्से में है तो वहीं कांग्रेस भी मुद्दे को लेकर हमलावर हो गई है. ब्राह्मण सभा ने हनुमान जी को जाति में बांटने का आरोप लगाते हुए योगी आदित्यनाथ को कानूनी नोटिस भेजा है. मामला बिगड़ता देख अब खुद बीजेपी सीएम योगी के बयान से किनारा कर रही है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर गोल-मोल जवाब देते हुए कहा कि ये तो सिएम योगी ने कांग्रेस को जवाब देने के लिए कहा होगा. यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- जो मूंग और मसूर में फर्क नहीं समझते, वह किसानी सिखाने आए हैं

कांग्रेस ने लगाया जातीवाद का आरोप 

वहीं योगी के इस बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये लोग (बीजेपी) वोट के लिए जाति को भी नही छोड़ते हैं. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सीएम योगी ने भगवान हनुमान का नाम लेकर वोट मांगे हों. इसी महीने की शुरुआत में उन्होंने छत्तीसगढ़ में दावा किया था कि हनुमान दलित थे.

रामभक्त बीजेपी को वोट दें 

इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कह कि इस चुनाव में रामभक्त बीजेपी को वोट दें और रावण भक्त कांग्रेस को वोट दें. वहीं भरतपुर में योगी ने कहा कि बीजेपी ही औरंगजेब जैसे लोगों से रक्षा कर सकती है इसलिए राम राज्य लाने के लिए बीजेपी के उम्मीदवार को जिताएं. गौरतलब है कि राजस्थान में चुनाव के मद्देनजर बीजेपी दलित समुदाय को लुभाने में जुटी है. राजस्थान में कुल जनसंख्या का 17.8 फीसदी हिस्सा दलित समुदाय का है. यह भी पढ़ें- बीजेपी उन आतंकवादियों को गोली मारती है, जिन्हें कांग्रेस ने बिरयानी खिलाई थी: योगी आदित्यनाथ