सचिन पायलट के बयान पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का पलटवार, कहा- वे बिल्कुल सही कह रहे हैं, जनता ने जिनको चुना उनकी जीत है
राजस्थान में जारी सियासी घमासान में बागी तेवर अपनाने वाले सचिन पायलट को नुकसान होता दिखाई पड़ रहा है. बताना चाहते हैं कि सचिन पायलट को डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. पायलट की जगह गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद बनाया गया है. सचिन पायलट ने पार्टी की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद ट्वीट कर कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं.
नई दिल्ली. राजस्थान में जारी सियासी घमासान में बागी तेवर अपनाने वाले सचिन पायलट को नुकसान होता दिखाई पड़ रहा है. जबकि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. बताना चाहते हैं कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) को डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. पायलट की जगह गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद बनाया गया है. सचिन पायलट ने पार्टी की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद ट्वीट कर कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं. सचिन पायलट पर हुई कार्रवाई पर अब प्रतिक्रिया सामने आ रही है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे (Rajasthan Congress in-charge Avinash Pandey) ने उनपर हमला बोला है.
अविनाश पांडे ने कहा कि बिल्कुल सही कह रहे हैं सचिन पायलट, जनता ने जिनको चुना है उनकी जीत है. भगवान उनको सद्बुद्धि दे. यह भी पढ़ें-Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान के डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट बोले-सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं
ANI का ट्वीट-
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उनका जो रवैया रहा है 6 महीने से 'आ बैल मुझे मार' जैसा रहा है. रोज ट्वीट करना स्टेटमेंट देना। विधायकों के साथ मैंने कोई भेदभाव नहीं किया। खुशी किसी को नहीं है. पूरे प्रयास किए गए पर फिर भी देखा गया कि सौदे हो चुके हैं भाजपा के साथ नजदीकियां बढ़ चुकी हैं.