Rajsthan Political Crisis: राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी बोले-स्पीकर को कारण बताओ नोटिस भेजने का पूरा अधिकार है
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक बयान देकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. सीपी जोशी ने कहा कि स्पीकर को कारण बताओ नोटिस भेजने का पूरा अधिकार है. मैंने अपने वकील से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (SLP) दायर करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अभी विधायकों को सिर्फ नोटिस दिया गया है, इसे लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) में जारी सियासी संग्राम (Political Crisis) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अशोक गहलोत ने शक्ति प्रदर्शन कर भले ही आलाकमान को साफ संदेश दे दिया है कि कांग्रेस (Congress) के सभी विधायक उनके साथ हैं. जिससे उनका पलड़ा भारी दिख रहा है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने साफ कर दिया है कि वे बीजेपी का दामन नहीं थामेंगे. सूबे में जारी सियासी लड़ाई देश की सबसे बड़ी अदालत में पहुंच गई है. इसी बीच राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष (Rajasthan Assembly Speaker) सीपी जोशी (CP Joshi) ने एक बयान देकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. उन्होंने कहा कि विधायक को नोटिस देने या उसे अयोग्य घोषित करने का अधिकार स्पीकर का है.
सीपी जोशी ने कहा कि स्पीकर को कारण बताओ नोटिस भेजने का पूरा अधिकार है. मैंने अपने वकील से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (SLP) दायर करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अभी विधायकों को सिर्फ नोटिस दिया गया है, इसे लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यह भी पढ़ें: सचिन पायलट ने कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा को भेजा लीगल नोटिस, 35 करोड़ के ऑफर का लगाया था आरोप
देखें ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में शामिल ना होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से बागी सचिन पायलट और उनके साथियों को कारण बताओ सहित अयोग्य करने का नोटिस दिया गया है. जिसे लेकर पायलट गुट हाईकोर्ट पहुंचा हुआ है. इस मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी. ऐसे में कोर्ट के फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.