राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया वार, कहा- एक बार और दें सेवा करने का मौका
भीलवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर रागदरबारी व राजदरबारी और नामदार के शब्दवाणों से प्रहार किया और कहा कि देश कभी भी 26/11 को भूलेगा नहीं और 26/11 के गुनहगारों को भी. उन्होंने कहा, ‘‘हम मौके की तलाश में हैं. कानून अपना काम करेगा.’’
भीलवाड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रदेश की जनता से अपील की कि वह उन्हें एक बार फिर सेवा का मौका दें और राज्य में फिर वसुंधरा राजे की सरकार बनाएं. भीलवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर रागदरबारी व राजदरबारी और नामदार के शब्दवाणों से प्रहार किया और कहा कि देश कभी भी 26/11 को भूलेगा नहीं और 26/11 के गुनहगारों को भी. उन्होंने कहा, ‘‘हम मौके की तलाश में हैं. कानून अपना काम करेगा.’’ मोदी ने राज्य में भाजपा की सरकार एक बार फिर लाने की अपील मतदाताओं से की और कहा कि हम विकास के मुद्दे पर आगे बढ़ना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘आपने चार साल, साढ़े चार साल सेवा का मौका दिया, एक बार फिर पांच साल सेवा करने का मौका दीजिए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं जो काम पिछले 50 साल में नहीं हो पाए हैं... एक बार मुझे आपकी सेवा करने का मौका दीजिए मैं राजस्थान को कहां से कहां पहुंचा दूंगा.’ मोदी ने केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र अपने भाषण में किया और राज्य सरकार की उपलब्धियों की बात करते हुए मतदाताओं से राज्य में एक बार फिर वसुंधरा राजे की सरकार बनाने की अपील की.
राज्य की 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है.