Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान में कायम रहा 'रिवाज', बनने जा रही बीजेपी की सरकार.. इन 3 वजहों से हुई 'भगवा पार्टी' की जीत
राजस्थान में 199 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज यानी रविवार को सामने आ रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से ही जारी है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते नजर आ रही है. बीजेपी 102 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 75 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार बीजेपी 101 और कांग्रेस 72 सीटों पर आगे है.
Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान में 199 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज यानी रविवार को सामने आ रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से ही जारी है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते नजर आ रही है. बीजेपी 102 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 75 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार बीजेपी 101 और कांग्रेस 72 सीटों पर आगे है. ज्यादातर ‘एग्जिट पोल’ ने भी राजस्थान में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान जताया था. हालांकि कुछ ‘एग्जिट पोल’ ने कांग्रेस की जीत का अनुमान भी जताया था. बहरहाल, राजस्थान में बीजेपी के इस दमदार प्रदर्शन की बात ककरें तो इसके पीछे ये तीन कारण प्रमुख रहे. यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के पीछे ये रही खास वजह, कांग्रस की उम्मीदों को क्यों लगा झटका
1. राजस्थान में कायम रहा 'रिवाज'- राजस्थान में सरकार बदलने का 'रिवाज' मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के पक्ष में रहा. दरअसल, राजस्थान में हर विधानसभा चुनाव में सरकार बदल जाने का 'रिवाज' चलता आ रहा है. वही 'रिवाज' इस चुनाव में भी कायम रहा, जो बीजेपी की जीत को लेकर एक बड़ा फैक्टर माना जा सकता है. उधर, सत्तारूढ़ कांग्रेस को उम्मीद थी कि राजस्थान में हर चुनाव में सरकार बदलने का ‘रिवाज’ बदलेगा और मतदाता उसे फिर से सरकार बनाने का मौका देंगे. कांग्रेस की इस उम्मीद का बड़ा आधार अशोक गहलोत सरकार का कामकाज और जनकल्याणकारी योजनाएं थीं.
2. सीएम फेस का ऐलान न करना और गुटबाजी पर लगाम- बीजेपी ने इस बार के राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का ‘चेहरा’ घोषित नहीं किया था. हालांकि, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को उनके समर्थक संभावित दावेदारों में मानते हैं. एकतरफ सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट का गुट एक्टिव था. वहीं बीजेपी में इस बार कोई गुटबाजी नजर नहीं आई. यहां तक की चुनावी जनसभाओं के दौरान वसुंधरा राजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करते हुए नजर आईं.
3. राजस्थान के चुनावी रण में बीजेपी ने सांसदों पर लगाया दांव- राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार सात सांसदों पर दांव लगाया. इनमें राज्यवर्धन सिंह राठौर, दीया कुमारी, नरेंद्र कुमार, देवजी पटेल, भागीरथ चौधरी, बाबा बालकनाथ और किरोड़ी लाल मीणा के नाम शामिल हैं.