जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन के आगे बीजेपी पूरी तरह से फिकी नजर आ रही है. वहीं विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सूबे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हार स्वीकार करते हुए मंगलवार रात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. राजे ने अपना इस्तीफा राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंपा.
चुनाव नतीजों पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा “पिछले 5 सालों में बीजेपी ने राज्य की जनता के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने कांग्रेस को जीत पर बधाई दी और उम्मीद जताया कि नई सरकार उमारे काम और योजनाओं को आगे बढ़ाएगी.
पांच राज्यों के चुनावी परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें
While I congratulate INC, I am very proud of the work my Govt. has done in the last 5 yrs. Hope the incoming Govt. will continue our good work and consolidate the multiple interventions we made to benefit the people of #Rajasthan - a state I will be personally committed to.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 11, 2018
राजभवन के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘वसुंधरा राजे ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है.'’ वहीं अभी भी राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना चल रही है. और अंतिम परिणाम आने बाकी है.
यह भी पढ़े- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: इन 5 कारणों से बीजेपी से छीन गई सत्ता
रात नौ बजे तक कुल 200 सीटों में से 187 सीटों पर परिणाम और रुझान आ चुके है. जिसमें कांग्रेस 90 सीटों पर जीत चुकी है और 9 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सत्ताधारी बीजेपी 71 सीटों पर जीत चुकी है और 2 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि अन्य 14 सीटों पर जीत चुकी है और 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.