Rajasthan Assembly Election 2023: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत सिंह चौटाला ने बुधवार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर पिछले पांच वर्षों से राज्य को 'लूटने' का आरोप लगाया. राजस्थान के सीकर में बुधवार को जननायक जनता पार्टी द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा : "आज भी (राजस्थान) सरकार विज्ञापनों के माध्यम से राज्य के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। लेकिन राजस्थान के लोग कांग्रेस के झूठ के लिए उसे करारा जवाब देंगे.
उन्होंने कहा, ''हमारा लक्ष्य राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ना और यहां पार्टी कैडर को मजबूत करना है. पिछले दिनों अजय सिंह चौटाला दांता रामगढ़ से जीते थे, जबकि चौधरी देवीलाल सीकर से लोकसभा चुनाव जीते थे. आज उनके क्षेत्रों के लोग उत्साहपूर्वक हमारे साथ जुड़ रहे हैं." यह भी पढ़े: Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में चुनावी मैदान में उतरेगी AAP, 200 विधानसभा सीट पर लड़ेगी चुनाव
पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि जेजेपी 25 सितंबर को सीकर में चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती मनाएगी. बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं और चुनाव आयोग किसी भी समय तारीखों का ऐलान कर सकता है. राजस्थान कुल विधानसभा की 200 सीटें हैं. फिलहाल राज्य में कांग्रेस की सरकार है और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है. जिनके हाथ में कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतेने के बाद सौपी थी. काफी उठक पठक के बीच अशोक गहलोत फिलहाल सीएम की कुर्सी पर बने हैं. क्योंकि उनके पार्टी में ही उनको लेकर बगावत हो चुका है. लेकिन सरकार बच गई.