जयपुर: बस कुछ हफ़्तों बाद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है. जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच कई राज्यों में टिकट बटवारे को लेकर अंदरूनी जंग जारी है. इस वजह से पार्टियां अब तक उम्मीदवारों का चयन नहीं कर सकी है. खबर है कि राजस्थान कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर घमासान मचा हुआ है. इससे पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ओर से टिकट बंटवारे को लेकर गहरी नाराजगी देखी गई थी. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर से जमकर हंगामा किया था.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नाराज हो गए है. जिसके बाद कांग्रेस ने राज्य के सभी चारों प्रभारी सचिवों की छुट्टी कर दी है. जिसके बाद अब उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया के दौरान प्रभारी सचिवों से सलाह नहीं ली जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उम्मीदवारों के चयन के दौरान प्रभारी सचिवों की ओर से एक ही नाम देने से राहुल गांधी खफा हो गए. इसके बाद कांग्रेस ने प्रभारी सचिव काजी निजामुद्दीन, तरुण कुमार, विवेक बंसल और देवेन्द्र यादव की छुट्टी कर दी. उम्मीदवार चयन प्रक्रिया दोबारा होने से करीब 80 सीटों पर कई युवा और नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. हालांकि पार्टी की ओर से इसकों लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
बता दें कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए बीते 31 अक्टूबर को उच्चस्तरीय बैठक की. हालांकि, पार्टी ने किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की थी. कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए अलग-अलग चर्चा की.
इस बैठक में सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के शीर्ष नेता शामिल हुए. इसके अलावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता भी चर्चा के दौरान उपस्थित थे. राजस्थान में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले है. जबकि मतगणना 11 दिसंबर को होगी.