मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) की रविवार को पुणे (Pune) में अपनी रैली में अयोध्या यात्रा स्थगित करने का कारण बताया. मनसे (MNS) प्रमुख ने कहा “दो दिन पहले मैंने अपनी अयोध्या यात्रा स्थगित करने के बारे में ट्वीट किया था. मैंने जानबूझकर बयान दिया ताकि सभी लोग प्रतिक्रिया दे सके. जो लोग मेरी अयोध्या यात्रा के खिलाफ थे, वे मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मैंने इस विवाद में नहीं पड़ने का फैसला किया है.” पुणे पुलिस ने रविवार को होने वाली राज ठाकरे की रैली पर कई प्रतिबंध लगाए
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पुणे में सभागार में आयोजित सार्वजनिक रैली में कहा “जब मैंने अपने कार्यकर्ताओं को लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के लिए कहा, तो राणा दंपत्ति (रवि और नवनीत राणा) ने कहा कि वे मातोश्री में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करेंगे. क्या मातोश्री एक मस्जिद है? इस विवाद में शिवसैनिकों और राणा दंपत्ति के बीच क्या हुआ, यह सभी जानते हैं.”
I request the Prime Minister to bring Uniform Civil Code at the earliest, also bring a law on population control and change the name of Aurangabad to Sambhajinagar: MNS Chief Raj Thackeray in Pune
— ANI (@ANI) May 22, 2022
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में जल्द से जल्द 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' (Uniform Civil Code) लाने का अनुरोध किया. साथ ही जनसंख्या नियंत्रण पर भी क़ानून बनाने की अपील की. राज ठाकरे ने औरंगाबाद (Aurangabad) का नाम बदलकर संभाजीनगर (Sambhajinagar) करने की मांग की है. Loudspeaker Row: योगी सरकार के मुरीद हुए राज ठाकरे, कहा- महाराष्ट्र में नहीं है कोई योगी, सिर्फ है सत्ता के भोगी
बता दें कि राज्य की सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू करने के बाद से राज ठाकरे एक महीने से सुर्खियों में हैं. उन्होंने शुक्रवार सुबह घोषणा की कि उन्होंने 5 जून को अपनी प्रस्तावित अयोध्या यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है. दरअसल उत्तर प्रदेश और यहां तक कि अन्य उत्तरी राज्यों में उनकी अयोध्या यात्रा का विरोध करने वाले बीजेपी के कुछ नेताओं और कार्यकतार्ओं द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध के बीच राज ठाकरे ने यह निर्णय अचानक लिया था. वे 2008 में मनसे आंदोलन में उत्तर भारतीयों के साथ हुए व्यवहार के लिए माफी की मांग कर रहे थे. Loudspeaker Row: लाउडस्पीकर विवाद पर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम को चेताया, कहा- 'हमारे धैर्य की परीक्षा न लें'
राज ठाकरे विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया था. उन्होंने चेतावनी दी थी कि जब तक वह माफी नहीं मांगते, उनके लाखों समर्थक जून में अयोध्या में उनके प्रवेश को रोक देंगे.