'Raj Bhavan Gherao' Row: बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल कमलनाथ मिश्र से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ IPC की धारा 124 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की
जस्थान में सियासी संकट खत्म होने की बजाय बढ़ते ही जा रहा है. राज्य चल रहे राजनीतिकउठक पठक और राजभवन के घेराव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं (BJP) ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है.
Raj Bhavan Gherao' Row: राजस्थान में सियासी संकट खत्म होने की बजाय बढ़ते ही जा रहा है. राज्य में चल रहे राजनीतिक उठक-पठक और राजभवन के घेराव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं (BJP) ने शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बीजेपी के नेताओं ने कहा कि "मुख्यमंत्री द्वारा 24 जुलाई को जिस तरफ से अपने दल के लोगों को उकसाते हुए राजभवन घेरने की धमकी एवं उस स्थिति में राज्य सरकार द्वारा राजभवन को सुरक्षा प्रदान करने की असमर्थता व्यक्त की, यह IPC की धारा 124 का स्पष्ट उल्लंघन है. ऐसे में सीएम के खिलाफ IPC की धारा 124 के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.
राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) को ज्ञापन सौंपने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया (Satish Poonia) ने कहा, 'राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा कहा जाता है कि राजभवन का घेराव किया जायेगा. उनके इस चेतावनी का आईपीसी की धारा 124 का उल्लंघन है. पूनियां ने कहा कि कांग्रेस ने राजभवन को धरने एवं प्रदर्शन का अखाड़ा बना दिया. उन्होंने कांग्रेस द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालयों पर किए गए धरने प्रदर्शन के उद्देश्य पर भी सवाल उठाया. यह भी पढ़े: Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान- जरूरत पड़ी तो हम राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे, पीएम आवास के सामने धरना देंगे
बता दें कि शनिवार शाम बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया और नेता विपक्ष गुलाब चंद्र कटारिया के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने पहुंचे हुए थे. जहां सीएम के खिलाफ यह ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं इसके साथ ही राज्य में कोरोना महामारी के चलते बढ़ रहे मामलों पर भी राज्यपाल के साथ चर्चा हुई.