मुंबई: पूर्व दिवंगत नेता गुरुदास कामत के मौत के बाद उनके संसदीय क्षेत्र मुंबई नॉर्थ वेस्ट (Mumbai North West) सीट से टिकट किसे दिया जाए. कांग्रेस पार्टी फिलहाल इसका हल ढूढ़ रही थी. क्योंकि इस सीट से फिल्म अभिनेत्री नगमा, उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह, गुरुदास कामत (Gurudas Kamat) की पत्नी खुद चुनाव लड़ने को लेकर दावेदारी कर चुकीं है. ऐसे में मुंबई से कांगेस पार्टी के सामने एक नई परेशानी आ खड़ी हुई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर (Raj Babbar) और पूर्व क्रिकेटर और तेलंगाना कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) इन दोनों नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव मुंबई से लड़ने की इच्छा जताई है.
ये दोनों नेता मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहतें है. इस बात की पुष्टि मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम ने की है. उन्होंने कहा कि राज बब्बर और अजहरूद्दीन ने उनसे इस बारे में बात की है और इस बारे में फैसला कांग्रेस नेतृत्व को करना है. वहीं कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता और पदाधिकारी इन दोनों नेताओं को मुंबई से चुनाव लड़ने को लेकर हैरान हैं. उनका कहना है कि इन दोनों नेताओं को दो अगल- अगल स्टेट में उन्हें पार्टी की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में उन्हें वहां से चुनाव लड़ना चाहिए. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: प्रिया दत्त की जगह इस अभिनेत्री को कांग्रेस उत्तर-मध्य मुंबई सीट दे सकती है टिकट
बता दें कि राज बब्बर ने आगरा से 2009 में जीत हासिल कर लोकसभा में कदम रखा था. लेकिन 2014 में पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने उन्हें हरा दिया था. वहीं अजहरुद्दीन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से 2009 में चुनाव लड़कर लोकसभा में कदम रखा. लेकिन 2014 में मोदी के लहर के चलते उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.