महाराष्ट्र की सरकार (Maharashtra Govt) और केंद्र के बीच इस वक्त ठनी हुई है. आरोप पर प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर पहुंच रहा है. दरअसल राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनके पास लिस्ट तैयार है लेकिन प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्र सरकार फिर भी श्रमिक ट्रेन (Shramik Special Train) नहीं चला रही है. उद्धव के इस बयान के बाद रेल मंत्री पियूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने ताबड़तोड़ तीन ट्वीट करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे से कहा कि वो मजदूरों की लिस्ट तैयार रखें. उनके राज्य के लिए जितनी ट्रेंनें कहेंगे उतनी देंगे. रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि उद्धव जी, आशा है आप स्वस्थ है, आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभेच्छा. कल हम महाराष्ट्र से 125 श्रमिक स्पेशल ट्रेन देने के लिए तैयार है. अपने बताया की आपके पास श्रमिकों की लिस्ट तैयार है.
रेल मंत्री पियूष गोयल ने अपने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि इसलिए अनुरोध है सभी निर्धारित जानकारी जैसे, कहाँ से ट्रेन चलेगी,यात्रियों की ट्रेनों के हिसाब से सूची, उनका मेडिकल सर्टिफ़िकेट और कहाँ ट्रेन जानी है, यह सब सूचना अगले एक घंटे में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पहुंचाने की कृपा करे, जिससे हम ट्रेनों की योजना समय पर कर सके. वहीं तीसरे ट्वीट में कहा कि उम्मीद है कि पहले की तरह ट्रेन स्टेशन पर आने के बाद, वापिस ख़ाली ना जानी पड़े. आपको आश्वस्त करना चाहूँगा की आपको जितनी ट्रेन चाहिए वो उपलब्ध होंगी. यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 3041 नए केस, राज्य में मरीजों की संख्या हुई 50 हजार के पार.
ANI का ट्वीट:-
I hope that the Government of Maharashtra will fully cooperate in the efforts made for the benefit of migrant labourers: Railway Minister Piyush Goyal https://t.co/isgSEQXYGX
— ANI (@ANI) May 24, 2020
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए जा रहे हैं. मजदूरों को लेकर कांग्रेस भी केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रही है. मौजूदा समय में महाराष्ट्र के ऐसा राज्य है जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के पार हो गया है. वहीं राज्य की सरकार जनता से अपील कर रही है कोरोना से लड़ें डरे नहीं.