करुणानिधि से मिले राहुल गांधी, कहा-उनकी हालत में हो रहा है सुधार

गांधी ने बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कहा, "मैं यहां आकर करुणानिधि को देखना और उनके साथ खड़ा होना चाहता था. मैंने उनसे मुलाकात की. वह ठीक हैं.

डीएमके नेता करुणानिधि (Photo Credit: IANS)

चेन्नई:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां कावेरी अस्पताल में द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि से मुलाकात की. गांधी ने चिकित्सकों के साथ ही उनके बेटे और द्रमुक नेता एम.के. स्टालिन से करुणानिधि के स्वास्थ्य की जानकारी ली.गांधी ने बाद में संवाददाताओं से  बात करते हुए कहा कहा, "मैं यहां आकर करुणानिधि को देखना और उनके साथ खड़ा होना चाहता था. मैंने उनसे मुलाकात की. वह ठीक हैं."

गांधी ने कहा कि "94 वर्षीय करुणानिधि में तमिलनाडु की आत्मा बसी है. वह एक मजबूत इंसान हैं. उनकी हालस स्थिर है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, "उनके (करुणानिधि) साथ हमारे लंबे समय से रिश्ते रहे हैं. सोनिया जी ने करुणानिधि के परिवार को शुभकामनाएं व आदर भेजा है."

पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि 13 विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और हमेशा अजेय रहे हैं. रक्तचाप में गिरावट आने के बाद करुणानिधि को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके पहले उनका इलाज उनके घर पर ही चल रहा था.

शुक्रवार को तबियत खराब होने के बाद  डॅाक्टरों की एक टीम ने फैसला लिया कि  उन्हें अस्पताल में भर्ति करवाना ही पडेगा जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हे कावेरी अस्पताल में भर्ती करवाया है .

Share Now

\