![राहुल गांधी की ऐब्स और बाइसेप्स वाली फोटो खूब हो रही वायरल, कई नेता भी हुए कायल राहुल गांधी की ऐब्स और बाइसेप्स वाली फोटो खूब हो रही वायरल, कई नेता भी हुए कायल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/02/rahul-1-2-380x214.jpg)
तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कुछ दिन पहले केरल (Kerala) दौरे पर गए राहुल गांधी ने मछुआरों के जीवन को करीब से देखने समझने के लिए उनके साथ नौका में सवार होकर कोल्लम (Kollam) में समुद्र में गए और जब जाल डाला गया, तो वह भी बाकी मछुआरों के साथ पानी में उतर गए. वह करीब 10 मिनट तक समुद्र में तैरते रहे और बाद में वापस नाव पर लौट आये. इस दौरान किसी ने उनकी एक तस्वीर खींच ली. जो अब सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. इस तस्वीर में राहुल गांधी के ऐब्स (Abs) और बाइसेप्स (Biceps) दिख रहे है. VIDEO: केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने समुद्र में लगाई डुबकी, मछुआरों के साथ तैरते हुए आए नजर
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने जब देखा कि मछली पकड़ने के लिए जाल डालने के बाद कुछ मछुआरे नौका से समुद्र में छलांग लगा रहे हैं, तब वह भी पानी में उतर गये. उस वक्त नौका पर कांग्रेस नेता के एक निजी सुरक्षा अधिकारी भी थे. उनके साथ मौजूद कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया कि अपने साथ के मछुआरों से यह जानने के बाद कि उनके साथी पानी के अंदर जाल को ठीक से फैला रहे हैं, राहुल भी समुद्र में उतर गये.
कांग्रेस के पूर्व सांसद राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर कहा "राहुल गांधी को भी ऐब्स है? इस फोटो को गौर से देखिए. यह उनके समुद्र में तैराने के बाद की तस्वीर है.”
@RahulGandhi has got abs also? Watch this photo closely. This is after he was swimming in sea pic.twitter.com/hlnXu7xMVV
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) February 26, 2021
बॉक्सर से नेता बने विजेंदर सिंह ने भी शेयर की राहुल गांधी की तस्वीर-
Abs of a boxer 👊🏽
Most daring young fit & people’s leader Way to go @RahulGandhi ji pic.twitter.com/E5QVSpTnBZ
— Vijender Singh (@boxervijender) February 26, 2021
कांग्रेस पदाधिकारी ने कहा ‘‘वह हमे बताए बगैर ही पानी में उतर गये. हम सभी दंग रह गये लेकिन वह बहुत सहज दिख रहे थे. वह करीब 10 मिनट तक पानी में रहे. वह एक अच्छे तैराक हैं.’’ (एजेंसी इनपुट के साथ)