महिला आरक्षण को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- सदन में कांग्रेस पार्टी बिल का करेगी समर्थन

कांग्रेस अध्यक्ष लिखा कि संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलना बहुत जरुरी है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने इसी मामले में पिछले साल केंद्र सरकार को पत्र लिखा था

महिला आरक्षण को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- सदन में कांग्रेस पार्टी बिल का करेगी समर्थन
पीएम मोदी और कंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस मानसून सत्र में महिला आरक्षण बिल को सदन में लाने का आग्रह किया है. अपनी चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि यदि इस सत्र में इस बिल को लाया जाता है तो कांग्रेस पार्टी इसका समर्थन करेगी. बता दें कि इस बार संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा. माना जा रहा है कि कांग्रेस का यह पत्र बीजेपी के तीन तलाक बिल का जवाब है. बीजेपी और उनके घटक दल इस सत्र में तीन तलाक विधेयक लाना चाहती है इसके लिए वह विपक्षी दलों से समर्थन की मांग भी कर रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलना बहुत जरुरी है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने इसी मामले में पिछले साल केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. बता दें कि महिला आरक्षण विधेयक पिछले काफी समय से लटका है. कांग्रेस की सरकार के दौरान 2010 में राज्यसभा में पास होने के बाद यह बिल लोकसभा में पास नहीं हो सका था. इस बिल को सबसे पहले एच. डी. देवगौड़ा के कार्यकाल के दौरान साल 1996 में पेश किया गया था. वैसे 1993 में संविधान में 73वें और 74वें संशोधन के जरिए पंचायत और नगर निकाय में एक तिहाई सीटों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया था.

वहीं, सरकार उम्मीद कर रही है कि इस सत्र में उसे तीन तलाक समेत कई अटके बिलों पर विपक्ष का समर्थन मिलेगा.


संबंधित खबरें

Video: डे केयर में मासूम के साथ बर्बरता! नोएडा की नौकरानी ने 15 महीने की बच्ची को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

Mumbai Local Train Update: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बदलापुर से पनवेल के लिए लोकल ट्रेन होगी शुरू, जाने पूरी डिटेल्स

VIDEO: प्रमोशन के बाद वृंदावन पहुंचे ASP अनुज चौधरी, संत प्रेमानंद महाराज से लिया धैर्य और निष्पक्षता का मंत्र; वीडियो वायरल

Fact Check: क्या नीता अंबानी के पास ₹100 करोड़ की रंग बदलने वाली ऑडी A9 'कैमेलियन' कार है? जानें वायरल दावे की असली सच्चाई

\