कांग्रेस ने माना पार्टी में नेतृत्व संकट, फिलहाल राहुल गांधी के हाथों में ही रहेगी कमान
राहुल गांधी (Photo Credit- Twitter)

कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर दोहराया कि 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में पार्टी की करारी हार के बाद इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने पर पूछे गए सवाल पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने गुरुवार को कहा कि मेरी पार्टी ने जो पहले कहा था, मैं उससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. उन्होंने कहा कि इसे आप रणदीप सुरजेवाला के बयान के पुनरावृत्ति, समर्थन और पुन: पुष्टि के रूप में लें. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने बुधवार को कहा था कि राहुल  गांधी पार्टी अध्यक्ष थे, हैं और आगे भी बने रहेंगे. हममें से किसी को इस पर कोई संदेह नहीं है.

इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को अनौपचारिक रूप से गांधी परिवार के सदस्यों की अनुपस्थिति में राजनीतिक स्थिति का जायजा लेने के लिए मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस इस दुविधा में है कि पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा क्योंकि राहुल गांधी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि अध्यक्ष पद के लिए एक नए व्यक्ति की तलाश की जाए. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के इस्तीफे पर आई बड़ी खबर, कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला बोले, वे अध्यक्ष थे, हैं और रहेंगे

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद 25 मई को हुई पार्टी की कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी और इसके बाद से इसको लेकर लगातार अनिश्चितता बनी हुई थी कि वह कांग्रेस अध्यक्ष रहेंगे या फिर कोई वैकल्पिक व्यवस्था होगी. बता दें कि आम चुनावों में कांग्रेस को महज 52 सीटों पर जीत मिली है.

एएनआई इनपुट