नई दिल्ली: कर्नाटक में बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कर्नाटक की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनादेश का अपमान किया इसके बावजूद आखिर में लोकतंत्र की ही जीत हुई है.
कर्नाटक मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की मर्यादा को गिराने की कोशिश की है. बीजेपी ने इसके अलावा गोवा, कर्नाटक, मणिपुर सहित कई राज्यों में जनादेश का अपमान किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी संवैधानिक संस्थान का सम्मान नहीं करती. उन्होंन अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया.
कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों को बधाई दी. उन्होंने न्यायपालिका का धन्यवाद किया और कहा कि बीजेपी कांग्रेस विधायकों को तोड़ना चाहती थी, लेकिन सफल नहीं हुई. आजाद ने राज्यपाल वजुभाई वाला पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने पक्षपात किया.
इससे पहले जैसे ही येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफे का एलान किया विधानसभा में मौजूद कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने हाथ मिलाया और कैमरे की ओर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. गौरतलब है कि अब कांग्रेस और जेडीएस मिलकर सरकार बना सकती हैं.
बीजेपी नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा की पेशकश कर डाली. बता दें की बहुमत साबित करने के लिए येदियुरप्पा सरकार को 8 सीट कम पड़ रही थी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी 104 सीटें जीतकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी. जबकि कांग्रेस के खाते में 78 और जेडीए ने 38 सीटों पर कब्जा जमाया था.