राहुल गांधी 4 जुलाई को अमेठी आएंगे, 2 दिवसीय दौरे पर चुनाव तैयारियों की करेंगे समीक्षा

राहुल के दौरे की हालांकि प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है. जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी के अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने बताया कि राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे की सूचना मिली है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo: Facebook)

नई दिल्ली. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चार जुलाई से दो दिनी दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आएंगे. वह यहां कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे. साथ ही सांसद निधि से निर्मित-निमार्णाधीन योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. राहुल के दौरे को लेकर उत्साहित कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं.

राहुल के दौरे की हालांकि प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है. जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी के अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने बताया कि राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे की सूचना मिली है. सूत्रों के मुताबिक, अपने अमेठी दौरे में राहुल किसानों से मुलाकात करेंगे और बहादुरपुर में मृत किसान के परिजनों से भी मिलेंगे.

राहुल इसके साथ ही वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें बूथवार जिम्मेदारी भी सौंपेंगे. राहुल को 14 जून को ही दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आना था, लेकिन ईद त्योहार और सुरक्षा के मद्देनजर यह दौरा स्थगित कर दिया गया था.

Share Now

\