VIDEO: राहुल गांधी ने कहा- चीन-पाकिस्तान मिलकर आज नहीं तो कल भारत पर कर सकते हैं हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान दोनों भारत के खिलाफ एकजुट हैं और देर-सबेर साथ मिलकर देश पर हमला कर सकते हैं.

(Photo Credit : YouTube/@rahulgandhi)

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान दोनों भारत के खिलाफ एकजुट हैं और देर-सबेर साथ मिलकर देश पर हमला कर सकते हैं. पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत के दौरान गांधी ने कहा कि भारत ‘‘बेहद नाजुक’’ स्थिति में है और उसे अभी कदम उठाना चाहिए अन्यथा उसे ‘‘भारी झटका’’ लगेगा. राहुल ने रविवार को यूट्यूब के अपने चैनल पर इस बातचीत को साझा किया. Delhi: कांग्रेस का गंभीर आरोप, राहुल गांधी से संपर्क करने वाले लोगों से पूछताछ कर रही IB

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गलवान और डोकलाम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़पें आपस में जुड़ी हुई थीं और पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत पर हमला करने की चीन की रणनीति का हिस्सा थीं, ऐसा देश जिसके साथ अब उसके आर्थिक संबंध भी हैं.

राहुल ने पांच मिनट के वीडियो में कहा, ‘‘चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं और यदि युद्ध छिड़ा तो एक से नहीं, दोनों से होगा. देश को बहुत बड़ा झटका लगेगा. भारत अब बेहद नाजुक स्थिति में है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में अशांति है, लड़ाई है, भ्रम है, घृणा है. हमारी मानसिकता अभी भी ढाई मोर्चों पर युद्ध की है. हमारी मानसिकता न तो संयुक्त अभियानगत संचालन की है और न ही साइबर युद्ध की.’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भारत अब बेहद नाजुक स्थिति में है. चीन और पाकिस्तान दोनों हमें ‘चकित’ करने की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए मैं दोहराता रहता हूं कि सरकार चुप नहीं बैठ सकती.’’

उन्होंने कहा कि सरकार को देश को बताना चाहिए कि सीमा पर क्या हुआ है. राहुल ने कहा, ‘‘हमें जो भी कदम उठाना है, हमें अभी से शुरू करना होगा. दरअसल, हमें पांच साल पहले कार्रवाई करनी चाहिए थी, जो हमने नहीं की. अगर हम जल्द कार्रवाई नहीं करेंगे तो देश को नुकसान होगा. ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\