VIDEO: पटना में BPSC के छात्रों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, मुलाक़ात कर छात्रों को दिया साथ होने का आश्वासन

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचें. जहां पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद वे सदाकत आश्रम भी गए. इस दौरान वे धरना प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने भी पहुंचे.

VIDEO: पटना में BPSC के छात्रों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, मुलाक़ात कर छात्रों को दिया साथ होने का आश्वासन
Credit-(X,@AHindinews)

पटना, बिहार: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचें. जहां पटना के  बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद सदाकत आश्रम भी गए. वहां भी उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की और आगे की रणनीति को लेकर बातचीत की.

धरने पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों से भी  राहुल गांधी मिलने पहुंचे. बता दें कि कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं. पटना का बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद सदाकत आश्रम भी गए. इसके बाद वे धरनास्थल के लिए रवाना हो गए. वो बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले और उनकी शिकायतों से अवगत हुए.ये भी पढ़े:कांग्रेस नेता पटना एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए पहुंचे, अखिलेश प्रसाद सिंह बोले- कार्यकर्ता उत्साहित

राहुल गांधी ने की बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात

बीपीएससी अभ्यर्थियों से की मुलाक़ात

राहुल गांधी और बीपीएससी अभ्यर्थियों के बीच मुलाक़ात हुई. छात्रों ने राहुल गांधी के समक्ष अपनी बातों को रखा. हालांकि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. लेकिन आज जब राहुल गांधी ने पटना में बिजी शेड्यूल के बीच समय निकालकर अभ्यर्थियों से मुलाकात की है तो निश्चित तौर पर ये अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

साथ खड़े होने का दिया आश्वासन

जानकारी के मुताबिक़ राहुल गांधी ने छात्रों को आश्वासन दिया है की वे संघर्ष में उनके साथ है. इस दौरान कई देर उन्होंने छात्रों की समस्याओं को जाना और उनसे बातचीत की.

 


\