राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता विपक्ष, INDIA ब्लॉक की बैठक में फैसला

राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे. I.N.D.I.A की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल का नाम प्रोटेम स्पीकर को भेज दिया गया है.

Rahul Gandhi | ANI

नई दिल्ली: राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे. I.N.D.I.A की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम प्रोटेम स्पीकर को भेज दिया गया है. कांग्रेस ने मंगलवार को अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का फैसला किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार रात खड़गे के घर हुई इंडिया ब्लॉक की बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में राहुल गांधी को सदन में नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर चर्चा हुई है. साथ ही बैठक में उन्हें नेता विपक्ष बनाने के लिए प्रोटेम स्पीकर को पत्र भी लिखा है. Read Also: शशि थरूर, शत्रुघ्न सिन्हा समेत ये 7 सांसद स्पीकर चुनाव में नहीं कर पाएंगे वोट, जानें कारण.

केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी के इस फैसले के बारे में सूचित करते हुए लोकसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ (अस्थायी अध्यक्ष) भर्तृहरि महताब को पत्र भेजा है. राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली.

नेता प्रतिपक्ष बनने वाले गांधी परिवार के तीसरे सदस्य

इंडिया ब्लॉक की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का फैसला हो चुका है. राहुल गांधी गांधी परिवार के तीसरे सदस्य होंगे जो नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी को संभालेंगे. राहुल से पहले उनकी मां सोनिया गांधी और उनके पिता यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

सोनिया गांधी 13 अक्टूबर, 1999 से 06 फरवरी, 2004 तक नेता प्रतिपक्ष रहीं. वहीं राजीव गांधी 18 दिसंबर, 1989 से 24 दिसंबर, 1990 तक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे थे.

Share Now

\