UP Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं. रायबरेली में राहुल गांधी, बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ 75 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. वायनाड में भी राहुल गांधी 18 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. वायनाड सीट से एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव लड़ा है. उनका मुकाबला सीपीआई की एनी राजा और बीजेपी के के. सुरेंद्रन से है. इस सीट पर मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को हुआ था. वहीं, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी अमेठी से 32 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. यहा से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा आगे चल रहे हैं.
राहुल गांधी वायनाड-रायबरेली दोनों सीटों पर आगे
#LoksabhaResultWithDailyLine ||
राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों पर आगे #loksabhaelections2024📷 #loksabhaelections #electionresults2024 #electionresultwithdailyline #DailyLine pic.twitter.com/Qik9ZiMm8s
— Daily Line (@DailyLineLive) June 4, 2024













QuickLY