केंद्र पर बरसे राहुल गांधी, कहा- हम महंगाई, पेगासस और किसानों के मुद्दों पर नहीं करेंगे समझौता

राहुल गांधी ने कहा, "सरकार यह कहकर विपक्ष को बदनाम कर रही है कि हम संसद को चलने नहीं दे रहे हैं, जबकि हम नागरिकों, किसानों और देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों को उठा रहे हैं.

राहुल गांधी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कृषि कानून (Farm Laws) और पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Spyware) सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी सिलसिले में बुधवार को कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने एक मीटिंग की. इस बैठक में विपक्षी नेताओं ने सरकार को घेरने की आगे की रणनीति पर चर्चा की. इस मीटिंग में राहुल गांधी भी मौजूद रहे. बैठक के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा. कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर विपक्ष को बदनाम करने का आरोप भी लगाया. Pegasus spyware: जानें, क्या है पेगासस और यह कैसे करता है काम, यहां पढ़े इससे जुडी खबरें. 

राहुल गांधी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "हम महंगाई, पेगासस और किसानों के मुद्दों पर समझौता नहीं करना चाहते. हम सदन में चर्चा चाहते हैं.

राहुल गांधी ने कहा, "सरकार यह कहकर विपक्ष को बदनाम कर रही है कि हम संसद को चलने नहीं दे रहे हैं, जबकि हम नागरिकों, किसानों और देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों को उठा रहे हैं.

सरकार विपक्ष को बदनाम कर रही है

कर्ज माफी पर बोले राहुल गांधी

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीटर पर लिखा, "जब मित्रों का कर्ज माफ करते हो, तो देश के अन्नदाता का क्यों नहीं? किसानों को कर्ज-मुक्त करना मोदी सरकार की प्राथमिकता नहीं है. ये सरासर अन्याय है."

पेगासस मामले की जांच कराए सरकार 

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम चाहते हैं कि सदन चले और वहां पेगासस मामले पर चर्चा हो. पेगासस मामले की जांच कई देशों में हो रही हैं तो बीजेपी इसकी जांच अपने देश में क्यों नहीं कर रही है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को इसकी जांच करवानी चाहिए.

Share Now

\