जंतर-मंतर से राहुल गांधी की हुंकार, कहा-मोदी दलित विरोधी, 2019 में हम सब मिलकर हराएंगे

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पीएम मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी की सोच दलित विरोधी है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo: Facebook)

नई दिल्ली: SC/ST एक्ट और आरक्षण से जुड़े मसले को लेकर दलित समुदाय मोदी सरकार से नाराज है. आज देशभर में कई दलित संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी तरफ जंतर मंतर पर हो रहे प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे. राहुल ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि देश भर में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें देश में जहां भी दलितों पर अत्याचार के खिलाफ बुलाया जाएगा, वह जाएंगे. राहुल के साथ मंच पर सीताराम येचुरी भी नजर आए.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पीएम मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी की सोच दलित विरोधी है. हम सब मिलकर 2019 में उन्हें हराएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा SC/ST एक्ट की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने दलित संगठनों से संघर्ष का आह्वान करते हुए कहा, 'हम सबको एकजुट होकर बीजेपी और आरएसएस की मानसिकता को हराना है. उनकी सोच नफरत की है और कांग्रेस पार्टी प्यार से सबको साथ लेकर चलना जानती है.

राहुल गांधी ने एससी-एसटी एक्ट को कमजोर करने के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जिस जज ने एससी-एसटी ऐक्ट में बदलाव कर इसे कमजोर किया, उसे मोदी सरकार ने बड़ा पद देने का काम किया है.

राहुल ने आगे कहा, 'नरेंद्र मोदी की सोच है कि भारत के भविष्य में दलितों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

गौरतलब है कि 9 अगस्त को प्रस्तावित आंदोलन को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. 2 अप्रैल के भारत बंद के दौरान अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों पर दर्ज हुए आपराधिक मामले वापस लेने की मांग को लेकर 9 अगस्त को एक बार फिर बंद का ऐलान कर दिया गया है.

Share Now

\