लोकसभा चुनाव 2019: देखिए कैसे राहुल गांधी ने पायलट के साथ मिलकर ठीक किया हेलिकॉप्टर, Video हुआ वायरल

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों पार्टी के लिए चुनाव-प्रचार में काफी व्यस्त चल रहे हैं. इसी दौरान शुक्रवार को अचानक उनके हेलिकॉप्टर (Helicopter) में कुछ दिक्कत आ गई. कांग्रेस प्रमुख ने बिना देरी किए आगे बढ़कर हेलिकॉप्टर की मरम्मत कर रहे वर्करों के साथ हाथ बटाकर उनका सहयोग किया.

राहुल गांधी की फ्लाइट में आई खराबी (Photo Credits: Twitter@RahulGandhi)

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों पार्टी के लिए चुनाव-प्रचार में काफी व्यस्त चल रहे हैं. इसी दौरान शुक्रवार को अचानक उनके हेलिकॉप्टर (Helicopter) में कुछ दिक्कत आ गई. कांग्रेस प्रमुख ने बिना देरी किए आगे बढ़कर हेलिकॉप्टर की मरम्मत कर रहे वर्करों के साथ हाथ बटाकर उनका सहयोग किया.

यह घटना हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना (Una) की है. राहुल गांधी ने इस घटना से जुड़े कुछ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं. उन्होंने लिखा कि अच्छा टीमवर्क का मतलब होता है कि सभी लोग साथ हाथ बटाएं. राहुल गांधी ने लिखा कि ऊना में उनके हेलिकॉप्टर में कुछ दिक्कत आ गई थी. हालांकि, राहुल और पायलट ने हेलिकॉप्टर की दिक्कत को जल्दी ही दूर कर लिया.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने किया कटाक्ष, कहा- क्या राहुल गांधी 1984 में अपने पिताजी से भी मंगवाते माफी

इन फोटोज में कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी एक जगह तो बिल्कुल जमीन के पास झुककर हेलिकॉप्टर की पड़ताल करते दिखाई देते हैं. राहुल गांधी के फेसबुक पेज से भी घटना का वीडियो शेयर किया गया. हालांकि, उन्होंने लिखा कि गंभीर कुछ भी नहीं था. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी द्वारा हेलिकॉप्टर ठीक करने का वीडियो वायरल हो चुका है. कई लोगों ने राहुल की तारीफ की है तो कई ने इसे स्टंट भी करार दिया है.

Share Now

\