नई दिल्ली: देश में चुनावी गरमा-गर्मी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल मुद्दे को लेकर केंद्र पर अधिक हमलावर हो गए हैं. राहुल गांधी आए दिन राफेल मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहें हैं. राफेल मुद्दे पर कथित भ्रष्टाचार को लेकर राहुल गांधी कई बार सीधे तौर पर पीएम मोदी को चोर तक कहकर संबोधित कर चुके हैं. कांग्रेस की तरफ से बार-बार 'चौकीदार ही भागीदार है' कथन को दोहराया जा रहा है. इसी कड़ी में अब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज दिया है. उन्होंने पीएम मोदी से कहा है कि वो केवल 15 मिनट के लिए राफेल डील पर उनसे बहस कर लें.
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को बहस की चुनौती दी. राहुल ने कहा, 'मैं मोदी जी को चैलेंज करता हूं कि कहीं भी, किसी भी जगह, किसी भी प्रदेश में मेरे साथ स्टेज पर आएं और 15 मिनट के लिए राफेल पर डिबेट कर लें. मैं अनिल अंबानी, एचएएल और फ्रांस के राष्ट्रपति ने जो कहा है उसके बारे में बोलूंगा.
Stepping up his attack on Prime Minister Narendra Modi, Congress President Rahul Gandhi has challenged the former to participate in a debate over the details of the Rafale fighter jets deal signed with the French government
Read @ANI Story | https://t.co/6HFCpKpVbo pic.twitter.com/axRf3wFBnj
— ANI Digital (@ani_digital) November 17, 2018
राहुल गांधी ने कहा "मैं बोलूंगा कि 526 करोड़ रुपये का हवाई जहाज नरेंद्र मोदी जी ने 1600 करोड़ रुपये में खरीदा. मैं बोलूंगा कि रक्षामंत्री ने साफ कहा है कि ये डील मैंने नहीं प्रधानमंत्री ने की है." मैं बोलूंगा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने साफ बताया कि नरेंद्र मोदी ने बोला कि किसको कॉन्ट्रेक्ट मिलना चाहिए. मैं बोलूंगा की सीबीआई डॉयरेक्टर को 2 बजे रात में हटा दिया गया."
कालेधन के मुद्दे पर पीएम को घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को नोटबंदी मुद्दे पर घेरते हुए कहा "पहले आपने नोटबंदी करके किसान का पैसा बटोरकर सूट-बूट वाले मित्रों को देने का घोटाला किया. अब कह रहे हो कि किसान का वो पैसा काला धन था." राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी ने किसानों के पास कालाधन होने की बात कहकर अन्नदाताओं का अपमान किया है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के इस कथित बयान से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘क्या आपने माल्या, ‘मेहुल भाई’, नीरव मोदी को गेहूं उगाते देखा है? मोदीजी किसान का अपमान मत करिए. राहुल ने ट्वीट के अंत में लिखा. किसान का ये अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान.