छत्तीसगढ़: बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने राहुल गांधी को कहा मंदबुद्धि, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए अमित शाह को कह दिया तड़ीपार

बता दें कि इस साल के अंत में सूबे में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में सभी सियासी दलों ने कमर कस ली हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों से बीजेपी की सरकार है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी सांसद सरोज पांडे

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में सियासी पार्टियों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी की सांसद सरोज पांडे ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इशारों-इशारों में मंदबुद्धि कह दिया. उनका यह कमेंट कांग्रेस को पसंद नहीं आया और उनकी ओर पार्टी की ओर से पलटवार किया गए. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से राहुल गांधी के समर्थन में कई ट्वीट किए गए. उन्होंने सरोज पांडे की कड़ी आलोचना की.

राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष जिस तरह की बातें करते हैं और जैसी उनकी बॉडी लैंगवेज है उसे देख आश्चर्य होता है. वह सीखने की कोशिश कर रहे हैं मगर 40 साल की उम्र के बाद जो व्यक्ति सीखने की कोशिश करता है उसे मंदबुद्धि कहते हैं."

वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को तड़ीपार बताया है. पार्टी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा गया है,"घूसखोर अध्यक्ष वाली पार्टी, जिसके वर्तमान अध्यक्ष हत्या के आरोपी हैं और तड़ीपार रहे हैं, और उम्र महिलाओं की जासूसी करते गुज़री है, उस पार्टी के लोग बुद्धि और विचार की बात न करें."

बता दें कि इस साल के अंत में सूबे में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में सभी सियासी दलों ने कमर कस ली हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों से बीजेपी की सरकार है. रमन सिंह वहां के मुख्यमंत्री है. कांग्रेस, बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कड़े प्रयास कर रही है.

Share Now

\