प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को हमला बोला है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "लोगों के तालियां बजाने और टॉर्च जलाने से समस्या का हल नहीं निकलेगा." राहुल गांधी ने कहा, भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग नहीं हो रही है. लोगों से ताली बजवाने और आसमान में टॉर्च जलवाने से यह समस्या दूर होने वाली नहीं है. दरअसल पीएम मोदी ने पिछले दिनों जनता कर्फ्यू के दिन देशवासियों से शाम 5 बजे 5 मिनट तक कोरोना के खिलाफ जंग के नायकों के प्रति सम्मान के तौर पर ताली, थाली बजाने की अपील की थी. इसके बाद पीएम मोदी ने अब देशवासियों से कोरोना के खिलाफ जंग में सामूहिक एकता दिखाने के लिए रविवार को रात 9 बजे लाइट बंद कर 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती, टॉर्च जलाने की अपील की है.
इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ट्वीट कर के पीएम मोदी पर निशाना साधा. थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, "प्रधान शोमैन की बात सुनी. लोगों के दर्द, उनके बोझ, उनकी वित्तीय चिंताओं को कम करने के बारे में कुछ भी नहीं था. भविष्य का कोई भी दृष्टिकोण या उन मुद्दों को साझा नहीं किया जो हालात लॉकडाउन के बाद पैदा हुए हैं. भारत के फोटो-ओप प्राइमिनिस्टर द्वारा महसूस किया गया एक अच्छा पल!" यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के दीया जलाने के संदेश पर भड़का विपक्ष, कांग्रेस- NCP ने कहा- कभी थालिया बजवाते हैं कभी मोमबत्तियां जलवाते हैं.
यहां देखें राहुल गांधी का ट्वीट-
India is simply not testing enough to fight the #Covid19 virus.
Making people clap & shining torches in the sky isn't going to solve the problem. pic.twitter.com/yMlYbiixxW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 4, 2020
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, 'कभी थाली पिटवाते , कभी मोमबत्ती जलवाते हैं. कोई बताए कि कोरोना को लेकर क्या तैयारी है, PPE, मास्क , सेनेटाइजर की आपूर्ति का क्या प्लान है. कितने वेंटीलेटर हैं, कितने कि जरुरत है वे कहां से आएंगे.अस्पतालों के क्या इंतजाम हैं, गरीब-मजदूर कैसे जिए इन सवालों का जवाब कौन देगा?
यहां देखें शशि थरूर का ट्वीट-
Listened to the Pradhan Showman. Nothing about how to ease people’s pain, their burdens, their financial anxieties. No vision of the future or sharing the issues he is weighing in deciding about the post-lockdown. Just a feel-good moment curated by India’s Photo-Op PrimeMinister!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 3, 2020
कांग्रेस नेता नेता कपिल सिब्बल ने कहा, मोदी जी, इन मसलों पर सरकार के कदमों के बारे में कुछ नहीं सुनने को मिला, वायरस को रोकना, टेस्टिंग किट्स, गरीबों को खाना पहुंचाना, मजदूरों को आर्थिक मदद करना. कपिल सिब्बल ने कहा दीया किसी मकसद से जलाएं, अंधविश्वास के लिए नहीं.
पीएम मोदी ने शुक्रवार को वीडियो संदेश जारी कर देशवासियों से अपील की थी कि वे कोरोना वायरस को पराजित करने की देश की सामूहिक शक्ति को प्रदर्शित करने के लिये रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीये, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं.