Rahul Gandhi on COVID-19 and GDP: राहुल गांधी का केंद्र की मोदी सरकार पर तंज, कोरोना-जीडीपी और बेरोजगारी को लेकर कही ये बात

देश में एक तरफ कोविड-19 महामारी का प्रकोप कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस हर मोर्चे पर केंद्र की मोदी सरकार को हर मसले पर घेरते नजर आ रही है. जिसमें कोरोना, देश की गिरती अर्थव्यस्था, जीडीपी सहित बेरोजगारी का समावेश है. इसी बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों, बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमला बोला है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: Twitter@RahulGandhi)

नई दिल्ली, 12 सितंबर. देश में एक तरफ कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) महामारी का प्रकोप कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) हर मोर्चे पर केंद्र की मोदी सरकार को हर मसले पर घेरते नजर आ रही है. जिसमें कोरोना (Coronavirus), देश की गिरती अर्थव्यस्था (Economy), जीडीपी (GDP) सहित बेरोजगारी (Unemployment) का समावेश है. इसी बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर तंज कसा है. उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों, बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमला बोला है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना के खिलाफ मोदी सरकार कि सुनियोजित लड़ाई ने भारत को अचंभे में डाल दिया है. पहला-जीडीपी में ऐतिहासिक 24 फीसदी की कमी आई है. दूसरा-12 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई. तीसरा-15.5 लाख करोड़ एडिशनल लोन, चौथा-विश्वभर से अधिक कोरोना मामले और मौत. बावजूद इसके भारत सरकार और मीडिया के लिए सब चंगा सी है. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi on Jobs and GDP: राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-मोदी सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की नौकरियां गई, जीडीपी में भी दर्ज हुई ऐतिहासिक गिरावट

राहुल गांधी का ट्वीट-

गौर हो कि इससे पहले राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ. वादा था 21 दिन में कोरोना ख़त्म करने का, लेकिन ख़त्म किए करोड़ों रोज़गार और छोटे उद्योग. मोदी जी का जनविरोधी 'डिज़ास्टर प्लान' जानने के लिए ये वीडियो देखें.

Share Now

\