राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-नोटबंदी बहुत बड़ा घोटाला था, इससे पीएम के दोस्तों को हुआ फायदा
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि नोटबंदी बहुत बड़ा घोटाला था. माफी जब मांगी जाती है जब गलती होती है. पीएम मोदी ने गलती नहीं की उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया.
नई दिल्ली: राहुल ने मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी क्यों की? उनके सबसे बड़े 15-20 उद्योपतियों के पास जिन्होंने बैंक का पैसा लिया था पीएम ने आपकी जेब में से पैसा निकालकर क्रोनी कैपिटलिस्ट की जेब में डाला. नोटबंदी से काले धन को सफेद किया गया. कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि नोटबंदी बहुत बड़ा घोटाला था. माफी जब मांगी जाती है जब गलती होती है. पीएम मोदी ने गलती नहीं की उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया. राहुल ने यह भी कहा कि यूपीए (UPA) सरकार के दौरान बैंकों का एनपीए यानी कि बकाया राशि 2.5 लाख़ करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 12.5 लाख़ करोड़ रुपये पर पहुच गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि अनिल अंबानी ने कभी हवाई जहाज नहीं बनाया. अनिल अंबानी ने कंपनी कुछ ही दिन पहले खोली. दूसरी तरफ 70 साल से एक कंपनी हवाई जहाज बना रही है. जो हवाई जहाज 520 करोड़ का था उसे 1600 करोड़ का क्यों खरीदा?
जानिए क्या है राफेल?
बता दें कि राफेल अनेक भूमिकाएं निभाने वाला और दोहरे इंजन से लैस फ्रांसीसी लड़ाकू विमान है और इसका निर्माण डसॉल्ट एविएशन ने किया है. राफेल विमानों को वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक सक्षम लड़ाकू विमान माना जाता है. यह भी पढ़े-अरुण जेटली का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- राहुल का राफेल मुद्दे पर बहस प्राइमरी स्कूल के डिबेट जैसा
वही राफेल डील को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी इस मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं. वहीं राहुल गांधी ने इस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि ‘आपके सुप्रीम लीडर’ अपने एक मित्र को बचा रहे हैं. ये वही डील है जिसका जिक्र राहुल गांधी हर कहीं करते हैं और अक्सर इस सौदे को लेकर जुबानी जंग भी देखने को मिली है.
दूसरी तरफ रिलायंस समूह के अध्यक्ष, अनिल अंबानी ने बुधवार को कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कॉरपोरेट प्रतिद्वंद्वियों और निहित स्वार्थी लोगों ने राफेल सौदा मामले में उनके खिलाफ आरोप लगाने के लिए भ्रमित कर दिया है.
अंबानी ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को इस संबंध में पत्र लिखा है और अपने खिलाफ लगातार निराधार हमले के लिए अपनी निजी नाराजगी जाहिर की है.