पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने कहा, अर्थव्यवस्था के आकार के हिसाब से चीन से आगे निकल जाएगा भारत
भारत के पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने उम्मीद जताई की आने वाले दिनों में भारत की अर्थव्यवस्था का रूप चीन की अर्थव्यवस्था से बड़ी होगी.
भारत के पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने उम्मीद जताई की आने वाले दिनों में भारत की अर्थव्यवस्था का रूप चीन की अर्थव्यवस्था से बड़ी होगी. साथ ही दक्षिण एशियाई देशों में वह आधारभूत ढांचे के निर्माण में चीन से बेहतर स्थिति में होगा.
विश्व आर्थिक मंच (WEF) में राजन ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है, जबकि चीन में वृद्धि दर धीमी पड़ रही है. एक दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने भी कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2019 में 7.5 प्रतिशत और 2020 में 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि चीन की रफ्तार 2019 और 2020 में 6.2 फीसदी रह सकती है.
यह भी पढ़ें- RBI vs Centre: रघुराम राजन ने दी सलाह- राहुल द्रविड़ की तरह काम करें, सिद्धू की तरह नहीं
उन्होंने कहा कि नेपाल और अफगानिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए चीन और भारत दोनों की ही मदद ले रहे हैं. यह क्षेत्रीय कंपनियों और बैंकों के लिए बेहतर अवसर है. ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां भारत निवेश कर रहा है लेकिन उसे यह दायरा और बढ़ाना होगा. उन्होंने उद्योगों को भी जरूरी कदम उठाने के लिए सरकार से बातचीत करने की सलाह दी.
रघुराम राजन का यह बयान इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि चीन क्षेत्र में नेपाल और पाकिस्तान सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम कर रहा है. विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 2017 में भारत 2,590 अरब डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के साथ भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. वहीं चीन 12,230 अरब डॉलर जीडीपी के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.