पंजाब में पिछले दो वर्षों में 100 से अधिक आतंकवादी गिरफ्तार किए गए : सीएम अमरिंदर सिंह
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credit-PTI)

मोहाली. पंजाब में कोई भी गड़बड़ी पैदा करने के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने 28 आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और पिछले दो वर्षों में 100 से अधिक आईएसआई समर्थित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया.

प्रगतिशील पंजाब निवेशक शिखर सम्मेलन 2019 के पहले दिन मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पंजाब पुलिस ने पिछले दो वर्षों में 28 आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आईएसआई समर्थित 100 से अधिक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।’’ पंजाब को अस्थिर करने के किसी भी प्रयास के प्रति पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ठीक से रहिए या किसी भी परिणाम को भुगतने के लिए तैयार रहिए.’ यह भी पढ़े-पंजाब: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान, बोले- महिलाओं की सुरक्षा के लिए दी जाएगी मुफ्त पुलिस सहायता, उन्हें सुरक्षित पहुंचाया जाएगा घर

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान की अपनी समस्याएं हैं, लेकिन मैं उनकी समस्याओं को हमारी समस्याएं नहीं बनाने दूंगा.’’