पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा- एग्जिट पोल गलत हैं

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने रविवार को जारी विभिन्न एग्जिट पोल को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इनके सही होने पर संदेह है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि कांग्रेस प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Photo Credit-facebook )

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने रविवार को जारी विभिन्न एग्जिट पोल को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इनके सही होने पर संदेह है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि कांग्रेस प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. अधिकांश रायशुमारी में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) सरकार को स्पष्ट या स्पष्ट बहुमत के करीब बताया गया है जबकि पंजाब में कांग्रेस को 13 में से 9-10 सीटें आने की संभावना जताई गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 साल की राजनीति में उन्होंने एग्जिट पोल पर विश्वास करने का कोई कारण नहीं पाया क्योंकि अधिकांश में सही नतीजे का अनुमान नहीं लगाया जा सका. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, "ज्यादातर अनुभव यही बताता है कि अगर मैं पंजाब में वोटर के रुखों का अध्ययन करूंगा तो मैं पूरी तरह सही अनुमान नहीं लगा पाऊंगा. इसलिए यह एग्जिट पोल कैसे सही हो सकता है."

यह भी पढ़ें- Arunachal Pradesh Lok Sabha Exit Poll Results 2019: यहां देखें अरुणाचल प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव के सभी एग्जिट पोल के नतीजे

अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में भी वह एग्जिट पोल के अनुमान 9-10 सीट से ज्यादा हासिल करने की उम्मीद करते हैं. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पंजाब की 13 संसदीय सीटों पर रविवार को करीब 59 फीसदी मतदान हुआ.

Share Now

\