पुलवामा आतंकी हमले के कारण गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस साल नहीं मनाएंगे होली
राजनाथ सिंह (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली. पुलवामा आतंकी हमले के कारण देश के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)  इस साल होली का त्योहार नहीं मनाएंगे. गौरतलब है कि पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसका बदला भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान (Pakistan)  के बालाकोट (Balakot) में स्थित जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के कैंपों पर एयरस्ट्राइक किया था. साथ ही पाकिस्तान को भारत ने हर मोर्चे पर पूरी दुनिया के सामने बेनकाब करते हुए पटखनी दी थी.

खुफिया एजेंसियों का दावा है कि पुलवामा (Pulwama) हमले से एक महीने पहले मसूद अजहर ने तालिबानी और हक्कानी नेटवर्क के आकाओं के साथ बैठक की थी. इसी हमले में तय हुआ था कि भारत में एक आत्मघाती हमला किया जाएगा.

ज्ञात हो कि इससे पहले आज ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) ने कहा कि देश का नेतृत्व आतंकवाद के किसी भी कृत्य तथा इसे बढ़ावा देने वाले लोगों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है.

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 80वें स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में डोभाल ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को भारत न तो भूला है और न ही भूलेगा.