पुडुचेरी (Puducherry) में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2021) में पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी नीत ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस, बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस-DMK गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला था. पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की 30 सीटों पर कुल 323 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस मुकाबले में बीजेपी, एआईएनआरसी और AIADMK वाला गठबंधन बहुमत के करीब पहुंच गया है. वहीं, सबसे बड़ा नुकसान कांग्रेस पार्टी को हुआ है. NDA गठबंधन का नेतृत्व AINRC के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी कर रहे हैं. NDA ने एन रंगास्वामी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है. Tamil Nadu Election Results 2021: 10 साल बाद DMK की वापसी, यहां देखें विनिंग कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट.
रूझान स्पष्ट रूप से बीजेपी गठबंधन के पक्ष में हैं. मतगणना के साथ-साथ यह साफ होता चला जाएगा कि केंद्र शाषित प्रदेश की सत्ता किसके हाथ में जाएगी. इस चुनाव में कांग्रेस डीएमके के साथ मिलकर एक बार फिर से सत्ता में वापसी की कोशिश में थी. वहीं, बीजेपी ने इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस और एआईडीएमके सहित अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन किया.
पुडुचेरी में किस सीट पर कौन जीता यहां देखें पूरी लिस्ट
पुडुचेरी में वर्ष 2016 के चुनाव के बाद वी नारायणसामी के नेतृत्व में कांग्रेस और DMK गठबंधन की सरकार बनी थी और वी नारायणसामी राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. इसी साल विधायकों के इस्तीफे के बाद यह सरकार अल्पमत में आ गई थी और इसके बाद मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.