Wayanad Election Result 2024: वायनाड में प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रहीं प्रियंका, राहुल गांधी का भी तोड़ सकती हैं रिकॉर्ड; देखें ताजा रुझान
(Photo Credits Facebook)

Wayanad Election Result 2024: केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही हैं. रुझानों में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से पछाड़ते हुए लगभग 4 लाख वोटों की बढ़त बनाई है. प्रियंका गांधी ने अभी तक 6,17,942 वोट प्राप्त कर लिए हैं. जबकि विपक्षी सीपीआई उम्मीदवार सत्यन मोकरी को करीब 2,09,906 वोट और बीजेपी उम्मीदवार नव्या हरिदास को 1,09,202 वोट मिले हैं.

प्रियंका गांधी की इस बड़ी जीत की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं, क्योंकि इस सीट पर पहले राहुल गांधी सांसद थे और अब प्रियंका ने उनके स्थान पर चुनावी मैदान में कदम रखा.

ये भी पढें: Wayanad Election Result 2024: वायनाड सीट से प्रियंका गांधी ने बनाई शानदार बढ़त, एक लाख वोटों से आगे

राहुल गांधी का भी तोड़ सकती हैं रिकॉर्ड

इसी सीट से 2024 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने 6,47,445 वोट प्राप्त किए थे और 3,64,422 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. इस बार कांग्रेस नेताओं ने भविष्यवाणी की थी कि प्रियंका लगभग 6 लाख वोट प्राप्त कर सकती हैं. इस उपचुनाव का महत्व इस कारण भी बढ़ गया क्योंकि यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दी बधाई 

प्रियंका की इस जीत को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ''एक्स'' पर लिखा, मतगणना के दिन एक अद्भुत पहला रुझान केरल के वायनाड में हमारी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए भारी बढ़त है. वायनाड के लोग निश्चित रूप से आज जीत के अंतर को दर्ज करने जा रहे हैं और प्रियंका जी शानदार जीत के साथ संसदीय शुरुआत करेंगी.

अब इस शानदार शुरुआत के साथ प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री ने सभी को चौंका दिया है. उनकी यह जीत न केवल कांग्रेस पार्टी के लिए बल्कि उनके व्यक्तिगत राजनीतिक करियर के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है.