वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव न लड़ने पर प्रियंका गांधी ने दी सफाई, बताया क्यों छोड़ी यह सीट
प्रियंका गांधी ने कहा है उत्तर प्रदेश में मेरे पास 41 सीटों की जिम्मेदारी है. केवल एक सीट पर ध्यान देना मेरे लिए संभव नहीं था. इसलिए वाराणसी से चुनाव न लड़ने का फैसला किया.
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने वाराणसी से चुनाव न लड़ने का कारण बताया है. प्रियंका गांधी ने कहा है उत्तर प्रदेश में मेरे पास 41 सीटों की जिम्मेदारी है. केवल एक सीट पर ध्यान देना मेरे लिए संभव नहीं था. इसलिए वाराणसी से चुनाव न लड़ने का फैसला किया. प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने के बाद से ही इस तरह की चर्चाएं चली थीं कि कांग्रेस प्रियंका गांधी को पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनावी मैदान में उतार सकती है.
बता दें कि वाराणसी से कांग्रेस ने अजय राय (Ajay Rai) को टिकट दिया है. अजय राय इससे पहले भी 2014 में पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के ही टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- जानें कौन हैं शालिनी यादव, जो वाराणसी से पीएम मोदी को देंगी टक्कर
वाराणसी (Varanasi) देश की वीवीआईपी सीटों में से एक हैं. जहां से एक बार फिर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) चुनावी महासमर में हैं. देश में सभी की निगाहें इस सीट पर हैं. इस सीट पर महागठबंधन की ओर से एसपी ने शालिनी यादव (Shalini Yadav) को उम्मीदवार बनाया है. वाराणसी में अंतिम चरण में 19 मई को चुनाव होने है.