CAA-NRC को लेकर प्रियंका गांधी ने SP-BSP पर साधा निशाना, कहा- वे डरते हैं, हमें अकेले लड़ना है
प्रियंका गांधी ने कहा, उत्तर प्रदेश में दूसरी विपक्षी पार्टियां कुछ नहीं कर रही हैं, वो डर रहे हैं. हमें अकेले लड़ना है, हम किसी से नहीं डरेंगे. अगर हमें अकेले चलना पड़ा हम तब भी नहीं रुकेंगे.
लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) पर जारी बवाल के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार का विरोध किया. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने अन्य विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा. लखनऊ में कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर प्रियंका गांधी ने कहा, उत्तर प्रदेश में दूसरी विपक्षी पार्टियां कुछ नहीं कर रही हैं, वो डर रहे हैं. हमें अकेले लड़ना है, हम किसी से नहीं डरेंगे. अगर हमें अकेले चलना पड़ा हम तब भी नहीं रुकेंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि इस प्रदेश को हम मजबूत बनाएंगे. प्रियंका गांधी ने कहा, यूपी चुनाव अकेले लड़ने के लिए हमें और मजबूती चाहिए.
प्रियंका गांधी ने कहा, कांग्रेस को छोड़कर देश की सभी पार्टियां बीजेपी की केंद्र की और उत्तर प्रदेश की सरकार से डर रही हैं. हम इनकी हर दमनकारी नीति का हर स्तर पर विरोध कर रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा, 'आज देश खतरे में है. हमने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा को देखा. छात्र और युवा अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार किसी की नहीं सुन रही. डर का माहौला फैलाया जा रहा है. युवकों को पीटा जा रहा है. जनता की आवाज का मजाक बनाया जा रहा है.उनका मजाक उड़ा रही है.
अगले विधानसाभा चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी-
प्रियंका गांधी ने कहा, 'देश भर में एनआरसी की चर्चा करने के बाद वे कहते हैं हम तो NPR की बात कर रहे थे. यह कायरता है, इसे पहचानिए, सरकार झूठ फैला रही है.' प्रियंका गांधी ने कहा, स्वतंत्रता संग्राम में सभी जाति धर्म के लोगों ने भागीदारी की. इस देश की मिट्टी में सभी का खून मिला है. हम एक दमनकारी विचारधारा से लड़ रहे हैं जिससे हम आजादी के समय लड़े थे. जिन्होंने आजादी के संघर्ष में कोई योगदान नहीं दिया वे देशभक्त बनकर देशभर में भय फैलाना चाहते हैं. हम इसके खिलाफ हर दम लड़ेंगे.