भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मिलने मेरठ पहुंचीं प्रियंका गांधी, बोलीं- युवाओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही सरकार

तबीयत खराब होने के कारण बाद में चंद्रशेखर रावण को इलाज के लिए मेरठ भेजा दिया गया था.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मिलीं प्रियंका गांधी (Photo Credits: ANI)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) बुधवार को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण (Chandra ShekharRavan) से मिलने मेरठ पहुंचे. प्रियंका और ज्योतिरादित्य ने मेरठ (Meerut) के एक अस्पताल में चंद्रशेखर रावण से मुलाकात की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि वह एक ऐसे युवा हैं जो संघर्ष कर रहा है और अपनी आवाज उठा रहा है लेकिन यह सरकार उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. मैं यहां हूं क्योंकि उनकी ऊर्जा और जिस तरह से वह युवाओं के लिए आवाज उठाते हैं मुझे पसंद है. बता दें कि चंद्रशेखर रावण को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर में मंगलवार को पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हिरासत में लिया था. तबीयत खराब होने के कारण बाद में उन्हें इलाज के लिए मेरठ भेजा दिया गया था.

उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए यह एक बड़ी खबर है और लोकसभा चुनाव के बीच इस मुलाकात को लेकर सियासी अटकलें भी लगाई जा रही हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी पूर्वी यूपी की कांग्रेस महासचिव हैं तो वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी की कमान कांग्रेस ने सौंपी थी. ऐसे में इस मुलाकात के सियासी मायने हैं. यह भी पढ़ें- कांग्रेस महासचिव बनने के बाद अपनी पहली रैली में प्रियंका गांधी ने कहा- मुद्दों पर जागरूक बनिए, आप भविष्य चुनने जा रहे हैं

संभव है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चंद्रशेखर को कांग्रेस में शामिल कराया जाए, हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक रूप बयान नहीं आया है. गौरतलब है कि गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

Share Now

\